ब्लॉक बैठक में सीएमएचओ की सख्त चेतावनी
सीकर, पलसाना ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय बैठक बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ अशोक महरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों की सेक्टरवार समीक्षा की गई।
सीएमएचओ ने कम उपलब्धि वाले सेक्टर प्रभारी अधिकारियों को 10 दिन में सुधार करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि
“यदि सुधार नहीं हुआ तो संबंधित कर्मियों को चार्जशीट जारी की जाएगी।”
मौसमी बीमारियों पर सख्त निगरानी
डॉ महरिया ने डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइफस जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि पॉजिटिव केस मिलने पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और एएनएम को रिलीव नहीं करने पर संबंधित प्रभारी को नोटिस जारी किया जाए।
एनसीडी और टीबी कार्यक्रम की समीक्षा
सीएमएचओ ने एनसीडी स्क्रीनिंग, पॉजिटिव रोगियों के फॉलोअप और एनसीडी पोर्टल पर एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वल्नरेबल आबादी की स्क्रीनिंग पूरी करने और
सभी टीबी रोगियों को निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण किट वितरित करने के निर्देश दिए।
टीकाकरण और प्रसव सेवाओं की समीक्षा
बैठक में टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव की स्थिति की समीक्षा करते हुए
सीएमएचओ ने कहा कि किसी भी सेक्टर में एक भी बच्चा या गर्भवती महिला लेफ्ट आउट नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने यूवीन पर सेशन अपडेट करने और फायर एनओसी व बिजली भार जांच जैसे प्रशासनिक कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण और रिपोर्टिंग पर जोर
सीएमएचओ ने कहा कि आगामी सात दिनों में सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर
निदेशालय द्वारा जारी लिंक पर जानकारी अपलोड की जाए।
उन्होंने कार्य में पारदर्शिता और जिम्मेदारी पर बल दिया।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में बीसीएमओ डॉ नितेश शर्मा, एपीडेमियोलॉजिस्ट डॉ अम्बिका प्रसाद जांगिड,
जिला लेखा प्रबंधक एनसीडी मुकेश कुमार सैनी,
सभी सेक्टर प्रभारी अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित रहे।