सीकर, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का ग्राउंड लेवल पर आंकलन करते हुए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (पश्चिम) डॉ. हर्षल चौधरी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूदन का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. चौधरी ने अस्पताल की दवा उपलब्धता, जांच सेवाएं, उपकरणों की स्थिति, स्टाफ उपस्थिति, साफ-सफाई, और निर्माणाधीन भवनों की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया।
इन प्रमुख योजनाओं की हुई समीक्षा:
- टीकाकरण कार्यक्रम
- प्रसव सेवाएं
- मौसमी बीमारियों की रोकथाम
- परिवार कल्याण योजनाएं
- लाड़ो योजना
- मॉ वाचउर योजना
डॉ. चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाने और जमीनी क्रियान्वयन में सुधार लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी:
- डॉ. कुलदीप दानोदिया – बीसीएमओ, कूदन
- डॉ. प्रताप गढ़वाल – प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी कूदन
- अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व स्टाफ सदस्य