Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: सीएमएचओ ने पीएचसी का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं

CMHO Dr Ashok Mahariya inspects health centers in Sikar district

सीकर, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने शुक्रवार को रैवासा और बाजौर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (PHC) का निरीक्षण किया।

रैवासा पीएचसी में गुणवत्ता टीम के साथ निरीक्षण

डॉ. महरिया ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (NQAP) के तहत नेशनल एसेसमेंट टीम के साथ मिलकर रैवासा पीएचसी की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान स्टॉफ की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता और उपकरणों की स्थिति की जांच की गई।

बाजौर पीएचसी में कलेवा योजना की जानकारी

बाजौर पीएचसी में उन्होंने नव प्रसूताओं से बातचीत कर कलेवा योजना के तहत मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता और उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की।

व्यापक निरीक्षण और दिशा-निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निम्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया:

  • स्टाफ उपस्थिति और कार्यप्रणाली
  • अनिवार्य दवाइयों की उपलब्धता
  • जांच योजना (Lab Tests) की प्रगति
  • साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण
  • प्रसव एवं टीकाकरण सेवाएं
  • एनसीडी स्क्रीनिंग व फॉलोअप
  • परिवार कल्याण एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम