Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीएमएचओ निरीक्षण: दादिया-दौलतपुरा स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

CMHO inspects Dadiya CHC and Daulatpura PHC in Sikar

सीकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) दादिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) दौलतपुरा का निरीक्षण किया।

व्यवस्थाओं की समीक्षा

निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, स्टाफ की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता और जांच योजना के तहत होने वाली जांचों व उपकरणों के रखरखाव को परखा गया।
अधिकारियों को मरीजों की सुविधा सर्वोपरि रखने के निर्देश दिए गए।

टीकाकरण व मातृ-शिशु स्वास्थ्य

प्रभारी अधिकारियों से टीकाकरण, प्रसव सेवाओं, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और नसबंदी कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली गई।
सीएमएचओ ने कहा, “लक्ष्य के अनुसार प्रगति सुनिश्चित करें और रिपोर्टिंग समय पर हो।”

एनसीडी स्क्रीनिंग पर जोर

निरीक्षण में एनसीडी (गैर-संचारी रोग) स्क्रीनिंग और एनसीडी फॉलोअप की स्थिति का भी जायजा लिया गया।
जहां कमी पाई गई, वहां सुधार के लिए त्वरित निर्देश दिए गए।

स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस

सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नियमित निरीक्षण जारी रखने की बात कही गई, ताकि आमजन को समय पर और बेहतर उपचार मिल सके।