सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में कोचिंग संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों को मानसिक सम्बल देने के लिए की जा रही सुविधाओं की समीक्षा हुई।
मानसिक स्वास्थ्य पर जोर
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए साइकोलॉजिकल काउंसलिंग, मेडिटेशन, योग और अन्य गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जाएं।
उन्होंने कहा कि मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं।
वैकल्पिक करियर की जानकारी
कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों को केवल मेडिकल और इंजीनियरिंग ही नहीं, बल्कि अन्य करियर विकल्पों की भी जानकारी दी जानी चाहिए।
इससे उनके सामने अधिक अवसर खुलेंगे और दबाव कम होगा।
‘हर घर तिरंगा’ में भागीदारी
बैठक में कलेक्टर ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए कोचिंग संस्थानों को अधिक से अधिक गतिविधियां आयोजित करने का आह्वान किया।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, सहायक निदेशक जनसंपर्क पूरणमल और कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।