सीकर। जिले में लगातार बढ़ती शीतलहर और मौसम विभाग की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं।
कक्षा 1 से 5 तक पूर्ण अवकाश
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सीकर के प्रस्ताव एवं स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में
कक्षा 1 से 5 तक 12 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
कक्षा 6 से 12 की बदली टाइमिंग
कलेक्टर के आदेशानुसार कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय संचालन का समय परिवर्तित किया गया है
प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक
यह आदेश केवल छात्र-छात्राओं पर लागू रहेगा।
शिक्षक एवं कार्मिक रहेंगे उपस्थित
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि
- समस्त शिक्षक एवं अन्य कार्मिक
- विद्यालयों में विभागीय समयानुसार यथावत उपस्थित रहेंगे
- अपने नियमित दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
अभिभावकों से अपील
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़ों और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का विशेष ध्यान रखें।