Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर जिला कलेक्टर आज जेरठी में रात्रि चौपाल व जनसुनवाई करेंगे

District Collector Mukul Sharma to hold night chopal in Jerthi Sikar

सीकर। जिले के कलेक्टर मुकुल शर्मा 3 सितंबर (बुधवार) को पंचायत समिति धोद की ग्राम पंचायत जेरठी में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से सीधा संवाद करने का अवसर मिलेगा।

ग्रामीणों को सीधी सुनवाई का मौका

इस आयोजन में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। ग्रामीण नागरिक, किसान, महिलाएं व युवा अपनी शिकायतें और सुझाव कलेक्टर व अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे।