सीकर, जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, लंबित प्रकरणों के निस्तारण और जनहित से जुड़े मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की गई।
राजस्थान संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरण जल्द निपटाने के निर्देश
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और शिकायतकर्ता की संतुष्टि सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने एनएफएसएफ, राइजिंग राजस्थान, पीएमएवाई-शहरी, स्वच्छ भारत मिशन और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना जैसी फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति बढ़ाने पर जोर दिया।
रैन बसेरा की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने सभी नगरपालिका ईओ को सर्दियों में रैन बसेरा की व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश जारी किए।
उन्होंने ई-फाइल डिस्पोज़ल में कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, परिवहन और सामाजिक न्याय विभागों में समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।
लाडो प्रोत्साहन योजना और कुसुम योजना पर जोर
बैठक में लाडो प्रोत्साहन योजना, कुसुम योजना, गिवअप अभियान और एसआईआर अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को ईएफ फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए।
लोकायुक्त व मानवाधिकार प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा ने लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से संबंधित प्रकरणों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने लाइट्स पोर्टल पर जवाबनामा समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
कई विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, प्रशासनिक सुधार विभाग की सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा, संयुक्त निदेशक डीओआईटी सत्यनारायण चौहान, अधीक्षण अभियंता रामकुमार चाहिल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।