सीकर, राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, सीकर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है।
प्राचार्य डॉ. सुनीता पाण्डेय ने जानकारी दी कि बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर की 700 सीटों और बीबीए प्रथम सेमेस्टर की 60 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 4 जून से चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि 16 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
मुख्य और वेटिंग सूची के सभी विद्यार्थी पात्र
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि मुख्य सूची और प्रतीक्षा सूची (वेटिंग) में शामिल सभी विद्यार्थियों को प्रवेश का अवसर मिलेगा, यदि वे समय पर दस्तावेज सत्यापन और ई-मित्र पोर्टल पर शुल्क जमा करा देते हैं।
उन्होंने कहा—
“शेष विद्यार्थी भी 16 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लें, अन्यथा प्रवेश का अवसर हाथ से निकल सकता है।“
प्रवेश सूची और शिक्षण कार्य की तिथि घोषित
- प्रथम प्रवेश सूची 18 जुलाई 2025 को जारी होगी।
- बीकॉम और बीबीए प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 21 जुलाई से प्रारंभ होंगी।