Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में संभागीय आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक, दिए कड़े निर्देश

Sikar commissioner reviews district projects, officials in meeting hall

सीकर, संभागीय आयुक्त जयपुर पूनम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू, शहर चलो अभियान, ग्रामीण सेवा शिविर, बजट घोषणाएं, संपर्क पोर्टल और ई-फाइल पेंडेंसी सहित कई मुद्दों की समीक्षा की गई।

राइजिंग राजस्थान और एमओयू पर जोर

संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि एमओयू धारकों से संवाद कर लंबित कार्य शीघ्र शुरू किए जाएं। साथ ही, भूमि आवंटन, कन्वर्जन और अन्य स्वीकृतियों का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा।

बजट घोषणाएं और शिविरों की तैयारी

उन्होंने वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं की समीक्षा की और कहा कि इनसे जुड़े सभी कार्यों को समय पर पूरा किया जाए।
शहर चलो अभियान और ग्रामीण सेवा शिविरों की तैयारियों पर भी विशेष निर्देश दिए ताकि आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके।

शिकायत निस्तारण और कोर्ट केस

संभागीय आयुक्त ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि ई-फाइल को लंबित न रखा जाए और कोर्ट केसों का समयबद्ध निपटारा किया जाए

शिक्षा और कोचिंग हब पर फोकस

पूना ने कहा कि सीकर तेजी से कोचिंग हब के रूप में उभर रहा है।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन कोचिंग संस्थानों का नियमित निरीक्षण करे और छात्रों को तनाव व अवसाद से राहत दिलाने के उपाय किए जाएं।
साथ ही छात्रों को मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा अन्य करियर विकल्पों की जानकारी देने पर भी जोर दिया।

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, एडीएम रतन कुमार, एडीएम शहर भावना शर्मा, एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव और नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।