सीकर, दादिया। जिले के जेरठी गांव में गाय को पिकअप वाहन से बांधकर घसीटने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वही सनसनीखेज मामला है जिसने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया था।
नागौर भागे आरोपी खूड़ी में पकड़े गए
दादिया थाना पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी घटना के बाद नागौर भाग गए थे, ताकि गिरफ्तारी से बच सकें।
मंगलवार को जब दोनों लक्ष्मणगढ़ के खूड़ी इलाके में पहुंचे, तो पुलिस ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
गाय के पैरों से बहने लगा था खून
घटना सोमवार को हुई थी जब चैनसिंह नामक युवक ने अपनी नाराजगी में गाय को पिकअप के पीछे बांधकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा।
इस दौरान गाय के पैरों से खून बहने लगा और शरीर पर डामर सड़क से रगड़ के गहरे जख्म हो गए।
घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को बुलाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं आया।
ग्रामीणों और गो भक्तों में आक्रोश
गांव के लोगों ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की।
श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य लोहार्गल धाम सूर्य पीठ के पीठाधीश्वर महंत अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में गो भक्तों ने दादिया थाना में ज्ञापन सौंपा।
महंत अवधेशाचार्य महाराज ने कहा—
“गाय हमारी संस्कृति की आत्मा है। ऐसे कृत्य करने वालों को कठोर दंड मिलना चाहिए।”
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
थानाधिकारी बुद्धिप्रसाद ने बताया कि गाय को घसीटने की घटना का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अब पूरी घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।