Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: राजस्व राज्य मंत्री ने कहा— भविष्य बचाना है तो जल और हरियाली बचाओ

Sikar CSR workshop promotes water conservation and tree plantation

सीकर, वंदे गंगाजल संरक्षण जन अभियान के तहत शनिवार को सीकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण CSR कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व, उपनिवेशन व सैनिक कल्याण राज्य मंत्री विजय सिंह ने की।

जल और हरियाली—भविष्य की नींव

राज्य मंत्री विजय सिंह ने उद्यमियों को जल संरक्षण की महत्ता समझाते हुए कहा कि आगामी पीढ़ियों के लिए जल स्रोतों का संरक्षण अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि मानसून से पहले प्राचीन कुएं, बावड़ियां व तालाबों की सफाई सुनिश्चित की जाए।
वहीं, हरियालों राजस्थान अभियान के तहत उन्होंने जिलेभर में अधिकाधिक वृक्षारोपण और जन-जागरूकता पर जोर दिया।

CSR भागीदारी को लेकर की गई चर्चा

राज्य मंत्री ने कहा कि CSR के माध्यम से उद्योगपति समाज में बदलाव ला सकते हैं। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने भी कार्यशाला में CSR के महत्व को रेखांकित करते हुए जन सहयोग की अपील की।

“CSR केवल सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पर्यावरण सुरक्षा की साझा जिम्मेदारी है।” – मुकुल शर्मा, जिला कलेक्टर, सीकर

स्थानीय उद्योगपतियों ने दिए सुझाव

कार्यशाला में RSWM के राजेश पोपलानी और लोटस डेयरी के पीके सिंह ने अपने CSR प्रयासों की जानकारी दी। पलसाना के उद्यमी विवेक खंडेलवाल, बजाज फाउंडेशन की राखी सोमकुवार सहित कई प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण व जल संरक्षण के सुझाव दिए।

वरिष्ठ जनों की उपस्थिति

कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, डॉ. बीएल रणवां, जिला परिषद CEO राजपाल यादव, वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक दिनेश शर्मा सहित कई अधिकारी व विशेषज्ञ मौजूद रहे।

जिला उद्योग केंद्र का आह्वान

विकास सिहाग, महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र ने सभी उद्यमियों से सरकारी सहयोग के लिए आगे आने की अपील की और कार्यशाला में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया।