सीकर, नगर परिषद सीकर ने वार्ड नंबर 31, सुभाष चौक में स्थित एक जर्जर भवन को गिराकर संभावित हादसे से कई लोगों की जान बचाई। भवन रमेश कुमार का था और लंबे समय से खराब हालत में था।
हादसे का खतरा टला
अधिकारियों के अनुसार, भवन की दीवारें और छत पूरी तरह कमजोर हो चुकी थीं। यह कभी भी गिरकर आसपास के लोगों और दुकानों के लिए खतरा बन सकता था।
विशेष टीम ने की कार्रवाई
नगर परिषद आयुक्त के निर्देश पर गठित टीम में अतिक्रमण प्रभारी प्रमोद कुमार, सह-प्रभारी नरेन्द्र कुमार नट, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार, कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र कुमार जाट, मुख्य सफाई निरीक्षक लक्ष्मण लद्दड़, अग्निशमन अधिकारी लोकेश गोठवाल, कनिष्ठ लिपिक नन्दु सिंह और संबंधित जोन इंस्पेक्टर शामिल रहे।
जनता से अपील
नगर परिषद आयुक्त ने कहा,
यह कार्रवाई जनहित और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए की गई। अगर आपके आसपास कोई पुराना, कमजोर या जर्जर भवन है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।