सीकर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर के निर्देशानुसार शनिवार को दांतारामगढ़ न्यायालय परिसर में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई।
दो बेंचों ने किया मामलों का निस्तारण
लोक अदालत के सफल संचालन के लिए दो न्यायिक बेंचों का गठन हुआ।
- बेंच संख्या-1 की अध्यक्षता एडीजे न्यायाधीश स्वाति परैवा ने की और रतनलाल जाट (पैनल अधिवक्ता) सदस्य रहे।
- बेंच संख्या-2 की अध्यक्षता एसीजेएम न्यायाधीश मनीष कुमार सिन्हा ने की और राजेन्द्र सिंह रणवां (पैनल अधिवक्ता) सदस्य रहे।
कुल 314 मामलों का निस्तारण
लोक अदालत में एडीजे कोर्ट के 30, एसीजेएम कोर्ट के 147 और 137 प्रीलिटिगेशन प्रकरण (बैंक, बीएसएनएल व विद्युत विभाग से संबंधित) निपटाए गए।
2.47 करोड़ रुपये के अवार्ड
आपसी सहमति व समझौते के आधार पर कुल 2,47,36,795 रुपये के अवार्ड पारित हुए।
- लंबित प्रकरणों में: 60,21,389 रुपये
- प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में: 1,87,15,406 रुपये
न्याय प्रणाली पर भार होगा कम
इस अवसर पर बैंक, बीएसएनएल, विद्युत विभाग के प्रतिनिधि, अधिवक्ता और न्यायालय कर्मी उपस्थित रहे। यह लोक अदालत वैकल्पिक विवाद निपटान प्रणाली को बढ़ावा देने और न्यायिक प्रणाली पर भार कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुई।