Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में सहकारी आंदोलन पर DCDC बैठक कल

DCDC committee to hold meeting on cooperative movement in Sikar

सीकर, Shekhawati Liveसीकर जिले में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने और उसे गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से DCDC (डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी) की सातवीं बैठक का आयोजन 25 सितंबर 2025 को किया जाएगा।


बैठक का आयोजन समय और स्थान

समय: शाम 5:00 बजे
स्थान: जिला कलेक्टर कक्ष, सीकर
अध्यक्षता: कलेक्टर मुकुल शर्मा
संयोजन: उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां महेन्द्र पाल सिंह


बैठक का उद्देश्य

उप रजिस्ट्रार महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सहकारी आंदोलन को धरातल तक ले जाना, सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाना और सरकार की नई सहकारी नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करना है।


सहकारी समितियों की भूमिका पर होगा मंथन

बैठक में यह चर्चा की जाएगी कि:

  • ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी समितियों की सक्रिय भागीदारी कैसे बढ़े,
  • सहकार से समृद्धि मिशन को कैसे तेज़ी से लागू किया जाए,
  • और जिला स्तर पर सहकारिता के माध्यम से रोजगार, ऋण सुविधा और आत्मनिर्भरता कैसे बढ़ाई जाए।

संबंधित अधिकारी रहेंगे मौजूद

बैठक में जिला सहकारी बैंक, कृषि विपणन समितियों, प्राथमिक कृषि ऋण समितियों, सहकारी डेयरी संघों के प्रतिनिधियों सहित कई अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।