Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Rajasthan News: राजस्थान के 18 राजनीतिक दलों की डीलिस्टिंग प्रक्रिया शुरू

Election Commission starts delisting 18 political parties in Rajasthan

सीकर, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने निर्वाचन प्रणाली को स्वच्छ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राजस्थान के 18 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUPPs) को सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

क्यों हटाए जा रहे हैं दल?

जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29A के अनुसार, यदि कोई पंजीकृत दल लगातार 6 वर्षों तक कोई चुनाव नहीं लड़ता, तो उसे सूची से हटा दिया जाता है।

चुनाव आयोग का राष्ट्रव्यापी अभियान

निर्वाचन आयोग 2019 से ऐसे निष्क्रिय दलों की पहचान कर रहा है।

  • पहला चरण: 9 अगस्त 2025 को 334 RUPPs हटाए गए, जिनमें राजस्थान के 9 दल शामिल थे।
  • दूसरा चरण: अब 476 और दलों की पहचान, जिनमें राजस्थान के 18 दल हैं।

प्रक्रिया और सुनवाई

मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) को निर्देश दिए गए हैं कि इन दलों को कारण बताओ नोटिस भेजा जाए और सुनवाई का अवसर दिया जाए। अंतिम निर्णय ECI लेगा।