Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 1 नवंबर को होगा जमाकर्ता जागरूकता शिविर

Officials announce depositor awareness camp in Sikar under DEAF scheme

सीकर, भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (DEAF) पर जिला स्तरीय सहायता शिविर का आयोजन 1 नवंबर 2025 को सीकर में किया जाएगा।

यह शिविर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के नेतृत्व में तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) के मार्गदर्शन में आयोजित होगा।


शिविर का स्थान और समय

विशेष शिविर अरबन हार्ट, जयपुर रोड, सीकर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इसका संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक नंदलाल के समन्वय में किया जाएगा।


शिविर में मिलने वाली सुविधाएं

शिविर में नागरिकों को निम्न सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी—

  • अनक्लेम्ड जमा राशि (Unclaimed Deposits) की जानकारी और दावा प्रक्रिया।
  • अनक्लेम्ड बीमा दावे, डिविडेंड, शेयर और म्यूचुअल फंड प्राप्त करने में सहायता।
  • KYC अपडेट, दावा प्रपत्र भरना, और दस्तावेज सत्यापन में सहयोग।

अधिकारियों की अपील

अग्रणी जिला प्रबंधक नंदलाल ने बताया कि—

“शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को उनकी अघोषित या भूली हुई जमा पूंजी का अधिकार दिलाना है। सभी नागरिक अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं।”

उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के तहत 31 दिसंबर 2025 तक राज्य के अन्य जिलों में भी ऐसे शिविर चरणबद्ध रूप से आयोजित किए जाएंगे।


मुख्य बिंदु

  • 1 नवंबर को सीकर में DEAF शिविर का आयोजन
  • नागरिकों को बैंक, बीमा और निवेश दावों में सहायता
  • जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम
  • भारत सरकार की वित्तीय साक्षरता पहल का हिस्सा