डिप्टी सीएम ने श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर साधु-संतों से लिया आशीर्वाद
सीकर, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को सीकर जिले के रेवासा धाम में आयोजित 9 दिवसीय ‘सियपिय मिलन समारोह महोत्सव’ में भाग लिया।
उन्होंने श्री जानकीनाथ बड़ा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर रेवासा धाम के पूर्व पीठाधीश्वर डॉ. राघवाचार्य महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रीमद् भागवत कथा में सहभागिता
दर्शन के बाद डिप्टी सीएम ने श्रीमद् भागवत कथा स्थल का दौरा किया। यहां प्रख्यात कथावाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय द्वारा संगीतमय श्लोकों के माध्यम से कथा का वाचन किया जा रहा था।
दीया कुमारी ने कथा का श्रवण किया और पंडित इंद्रेश उपाध्याय से आशीर्वाद प्राप्त किया।
गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, आशीष तिवाड़ी, जितेंद्र कारंगा, तथा रेवासा धाम के पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।