सीकर, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री खाटू श्यामजी पहुंचेंगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दोपहर 1:15 बजे ग्राम गदड़ी, बधाल (जयपुर) से प्रस्थान करेंगी और 1:30 बजे खाटू श्यामजी मंदिर पहुंचेंगी।
खाटू श्यामजी मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना
दिया कुमारी मंदिर में श्री श्याम बाबा के दर्शन करेंगी और मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण भी करेंगी।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी व मंदिर समिति के सदस्य भी उनके साथ रहेंगे।
जयपुर के लिए प्रस्थान दोपहर 2:30 बजे
कार्यक्रम के अनुसार, उप मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे खाटू श्यामजी से जयपुर के लिए रवाना होंगी।
प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है।