फतेहपुर शेखावाटी (सीकर)। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा शनिवार को फतेहपुर शेखावाटी पहुंचे, जहां उन्होंने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
यह कार्यक्रम कस्बे के सूर्य मंडल परिसर में आयोजित हुआ।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
डॉ. बैरवा के आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने उनका साफा, पुष्पमालाओं और स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
इसके बाद उन्होंने बुद्धगिरी मढ़ी परिसर जाकर महंत दिनेश गिरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और स्वदेशी प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र
मुख्य समारोह में महिला मंडलों, युवाओं और स्थानीय समाजों ने पारंपरिक परिधानों में भाग लेकर अतिथियों का स्वागत किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें क्षेत्रीय उद्यमों को प्रदर्शित किया गया।
“स्वदेशी उत्पाद आत्मनिर्भर भारत की नींव” – उप मुख्यमंत्री
अपने संबोधन में डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए ग्रामीण स्तर पर स्वदेशी उद्योगों और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना जरूरी है।
उन्होंने कहा, “जब हम अपने क्षेत्र में बने उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, तभी स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।”
उन्होंने सभी नागरिकों से सामाजिक एकता, स्वच्छता और विकास के प्रति मिलकर कार्य करने का आह्वान किया और दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
अनेक जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार राजिक फरसीवाला,
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा,
साथ ही क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।