Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: धनतेरस पर जमकर हुई खरीददारी, बाजारों में रही रौनक

Fatehpur markets crowded with shoppers on Dhanteras buying gold and gifts

फतेहपुर धनतेरस के मौके पर शनिवार को फतेहपुर के बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से देर रात तक मुख्य बाजारों में रौनक बनी रही। लोग अपने परिवार के साथ दीपावली की तैयारी और शुभ खरीदारी करने पहुंचे।


इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर पर दिखा खास क्रेज

इस बार धनतेरस पर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक आइटम, फर्नीचर, मोबाइल और कपड़ों की खरीददारी हुई। दुकानदारों के चेहरे पर भी रौनक देखने को मिली।
वेस्टर्न सिटी सेंटर के मालिक संपत महर्षि ने बताया कि दिवाली से करीब दस दिन पहले ही लोगों ने कपड़ों की जमकर खरीदारी शुरू कर दी थी।
उन्होंने कहा, “इस बार बाजार में नए फैशन और ब्रांडेड कपड़ों की डिमांड रही है, क्योंकि दिवाली के बाद शादी का सीजन भी शुरू हो रहा है।”


सोना-चांदी और बर्तनों की खरीद में भी उत्साह

धनतेरस के शुभ अवसर पर लोगों ने सोना, चांदी, बर्तन, दीपक और मिठाइयों की भी जमकर खरीददारी की। ज्वेलरी दुकानों पर दिनभर रौनक रही और छोटे गहनों से लेकर चांदी के सिक्कों तक की बिक्री बढ़ी।


वाहनों की बिक्री में भी तेजी

इस मौके पर कई लोगों ने दोपहिया और चौपहिया वाहन भी खरीदे। ऑटोमोबाइल शोरूमों पर धनतेरस के स्पेशल ऑफर के चलते ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली।


भीड़ के बीच ट्रैफिक व्यवस्था रही लचर

जहां एक ओर बाजारों में खरीददारी का उत्साह था, वहीं संकरी गलियों और मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। दोपहिया वाहनों की आवाजाही के कारण लोगों को जाम और पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ा।


त्योहार की रौनक चरम पर

धनतेरस के साथ ही दीपावली पर्व की रौनक फतेहपुर में चरम पर है। बाजारों में दीप, मिठाइयां और सजावट की वस्तुओं से चारों ओर उत्सव का माहौल नजर आ रहा है।