सीकर, जिले के रींगस उप जिला अस्पताल में अब मरीजों को डायलिसिस सुविधा मिलने लगी है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार आमजन के लिए यहां दो डायलिसिस मशीनें संचालित की जा रही हैं।
दो मशीनें पूरी तरह कार्यरत
पीएमओ डॉ. रामावतार दायमा ने बताया कि अस्पताल में उपलब्ध दोनों मशीनें पूरी तरह दुरुस्त और क्रियाशील हैं।
इसके संचालन के लिए प्रशिक्षित टेक्नीशियन की नियुक्ति भी कर दी गई है, जिससे मरीजों को नियमित और सुरक्षित उपचार मिल सके।
विधायक ने किया था उद्घाटन
उल्लेखनीय है कि 21 नवंबर को स्थानीय विधायक द्वारा इन डायलिसिस मशीनों का औपचारिक उद्घाटन किया गया था।
इसके बाद से अस्पताल में गुर्दा रोग से पीड़ित मरीजों को राहत मिलने लगी है।
स्थानीय मरीजों को बड़ी सुविधा
डायलिसिस शुरू होने से अब रींगस व आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को सीकर या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा।
इससे समय और आर्थिक खर्च दोनों में कमी आएगी।