सीकर, राजस्थान सरकार के आदेशों के तहत नगर परिषद सीकर ने शहर में जर्जर और खतरनाक इमारतों को चिन्हित कर ध्वस्त करने की मुहिम तेज कर दी है। इसी क्रम में वार्ड नंबर 7 में स्थित पुरानी हवेली को शुक्रवार को गिरा दिया गया।
बरामदे की छत में गहराई तक दरारें
हवेली के उत्तरी हिस्से में बने बरामदे की छत काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिसमें गहरी दरारें थी। बारिश के मौसम में यह ढांचा किसी भी समय गिर सकता था, जिससे जनहानि की आशंका बनी हुई थी। इसे देखते हुए नगर परिषद ने तत्काल कार्रवाई की।
आयुक्त शशिकांत शर्मा का बयान
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया,
“हम शहर के सभी जर्जर भवनों को चिन्हित कर रहे हैं। कई भवनों को पूर्व में नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। आमजन से भी अपील है कि वे खतरनाक इमारतों की सूचना दें।”
अधिकारियों की उपस्थिति में हुई कार्रवाई
हवेली गिराने की कार्रवाई में अतिक्रमण अधिकारी प्रमोद सोनी, सहायक अभियंता नगरमल, वाजिद अहमद, कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र गोदारा, लोकेश गोठवाल (अग्निशमन अधिकारी), नंदू सिंह (कनिष्ठ लिपिक) सहित अन्य नगर परिषद अधिकारी उपस्थित रहे।
भविष्य में और तेज़ होगी मुहिम
नगर परिषद ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में जर्जर भवनों को हटाने की मुहिम और तेज की जाएगी ताकि जन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।