सीकर | जिले में विकास योजनाओं की प्रभावी निगरानी और समन्वय के लिए गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
बैठक का स्थान और समय
यह बैठक सीकर कलेक्ट्रेट सभागार में 10 जुलाई को दोपहर 3 बजे होगी। बैठक की अध्यक्षता सांसद अमराराम करेंगे।
समीक्षा एजेंडा क्या रहेगा?
इस बैठक में जिले में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं जैसे:
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना
- जल जीवन मिशन
- स्वच्छ भारत मिशन
- पोषण अभियान
- मनरेगा व अन्य रोजगार योजनाएं
जैसी विकास परियोजनाओं की प्रगति, समस्याएं व समाधान पर चर्चा की जाएगी।
भागीदारी और दिशा-निर्देश
बैठक में विधायक, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, बीडीओ, सीईओ, अधीक्षण अभियंता व विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। सांसद अमराराम द्वारा सभी सदस्यों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।