सीकर में दिशा समिति की बैठक: योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस
सीकर, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद अमराराम की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मुख्य योजनाएं जिनकी समीक्षा की गई:
- मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन
- प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
- ई-श्रम पोर्टल, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, स्वामित्व योजना
- खेलो इंडिया, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम
- स्वास्थ्य विभाग, एनएचएआई सड़क परियोजनाएं
मनरेगा पर विशेष निर्देश
बैठक में मनरेगा भुगतान शीघ्र करने और पूर्ण कार्यों के बिल ऑनलाइन फीड करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, साइट्स पर पानी व छांव की व्यवस्था सुनिश्चित करने और वनभूमि अड़चनों के समाधान के लिए डायवर्जन की कार्रवाई तेज करने को कहा गया।
जलदाय और सड़क विभागों को निर्देश
- पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत
- हाईवे टोल पर शौचालय की व्यवस्था
- खेल स्टेडियम और एसटीपी परियोजना की प्रगति
- 354 करोड़ की डीपीआर पर एमएनआईटी जयपुर से चर्चा
जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी
बैठक में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, फतेहपुर विधायक हाकम अली सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया और सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य के मुद्दे उठाए।
अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नगर पालिका ईओ की गैरमौजूदगी पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई।
निर्देश और चेतावनी
सांसद अमराराम और जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि योजनाओं की धीमी प्रगति या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए।
उपस्थित अधिकारी
बैठक में एडीएम रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।