Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला निष्पादन समिति बैठक: बोर्ड परीक्षा तैयारी व स्कूल सुरक्षा पर निर्देश

Sikar district education meeting on board exam preparation and safety

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले की स्कूल शिक्षा विभाग की प्रगति, आगामी शैक्षणिक सत्र की तैयारी और बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर विशेष जोर

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने दिसंबर माह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा-केंद्रित अध्ययन, नियमित टेस्ट और अधिकतम अभ्यास कार्य करवाना आवश्यक है, ताकि बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम सुनिश्चित किए जा सकें।

“विद्यार्थियों को समय रहते अभ्यास कराया जाए, जिससे परीक्षा का दबाव कम हो,” — सुरेन्द्र सिंह शेखावत

विद्यालय भवनों की सुरक्षा सर्वोपरि

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने निर्देश दिए कि जर्जर विद्यालय भवनों को गिराने से पहले विद्यार्थियों की सुरक्षा के सभी मानकों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

SIR कार्यों पर शिक्षा विभाग की सराहना

बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत सौंपे गए कार्यों का समय पर निष्पादन करने पर शिक्षा विभाग की सराहना की गई। एडीएम ने विभागीय समन्वय को बनाए रखने पर जोर दिया।

सुरक्षा मानकों की सख्त पालना के निर्देश

जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक मुकेश कुमार जैमन ने सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय परिसरों में सुरक्षा मानकों और निर्धारित दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए।

‘परीक्षा पे चर्चा’ में अधिकतम पंजीयन

सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वार्षिक संवाद कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के अधिकतम पंजीयन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में

  • DIET प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा किरण सैनी,
  • जिला साक्षरता अधिकारी चन्द्रप्रकाश महर्षि,
  • अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक विक्रम सिंह शेखावत,
  • समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।