सीकर, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अहम निर्णय लिए जाएंगे। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 27 अगस्त को दोपहर 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित होगी।
बैठक की अध्यक्षता
बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा करेंगे। इसमें चिकित्सा विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।
विभागीय तैयारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने बताया कि बैठक में विभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
समीक्षा के प्रमुख बिंदु
- सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति
- कार्यक्रमों का क्रियान्वयन
- जिले में चल रही गतिविधियों की मॉनिटरिंग