सीकर, सीकर जिले के आमजन के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। अब जुलाई माह की जिला स्तरीय जन सुनवाई 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को आयोजित की जाएगी। यह जन सुनवाई सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में होगी।
तृतीय गुरुवार को होती है जन सुनवाई, इस बार बदली तारीख
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि हर महीने के तीसरे गुरुवार को जन सुनवाई का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार 17 जुलाई को राज्य स्तरीय “सहकार एवं रोजगार उत्सव” होने के कारण, जन सुनवाई को एक दिन आगे बढ़ाकर 18 जुलाई किया गया है।
जन सुनवाई का उद्देश्य
इस जन सुनवाई का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान करना है। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे ताकि मौके पर ही समाधान किया जा सके।
कहां होगी जन सुनवाई?
स्थान: भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र, कलेक्ट्रेट परिसर, सीकर
समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
तारीख: 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
किन समस्याओं को उठा सकते हैं नागरिक?
- राजस्व, पट्टा, भूमि विवाद
- सामाजिक सुरक्षा योजनाएं
- पेयजल, बिजली, सड़क संबंधित शिकायतें
- शिक्षा, चिकित्सा व रोजगार से जुड़े मुद्दे