प्रभारी मंत्री का सीकर दौरा
सीकर, वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री और सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा
15 अक्टूबर (बुधवार) को सीकर पहुंचेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि
प्रभारी मंत्री अलवर से सुबह 7 बजे प्रस्थान कर सुबह 11 बजे सीकर पहुंचेंगे।
मनसुख रणवा स्मृति वाटिका का लोकार्पण
सीकर आगमन के दौरान मंत्री शर्मा
राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सबलपुरा में
मनसुख रणवा मनु स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित
मनसुख रणवा स्मृति वाटिका के
लोकार्पण एवं पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीकर से माछरोली के लिए प्रस्थान
कार्यक्रम के बाद मंत्री दोपहर 12:15 बजे सीकर से माछरोली (किशनगढ़बास) के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रशासन ने उनके दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।