Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News:जनसुनवाई: कलेक्टर मुकुल शर्मा ने 42 शिकायतों पर दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

Sikar Collector Mukul Sharma listens to public grievances during district-level hearing

सीकर, राज्य सरकार की जन भावना के अनुरूप आमजन की समस्याओं के त्वरित और पारदर्शी समाधान के लिए शुक्रवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। यह सुनवाई सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने की।

कलेक्टर शर्मा ने आमजन की परिवेदनाओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार हर शिकायतकर्ता को राहत व संतुष्टि मिलनी चाहिए।

42 परिवादों पर सुनवाई, दिए सख्त निर्देश

जनसुनवाई के दौरान कुल 42 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें शामिल थीं:

  • बिजली लाइन शिफ्टिंग
  • न्यायालय आदेशों की पालना
  • रास्ता खुलवाना
  • फर्जी पट्टों की जांच
  • विकास कार्यों में गड़बड़ी की जांच
  • अतिक्रमण हटवाना
  • पेयजल समस्याओं का समाधान
  • सड़क व सीवरेज लाइन सुधार
  • मंदिर व सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाना

इन सभी मामलों में कलेक्टर मुकुल शर्मा ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

अधिकारियों की उपस्थिति

जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे:

  • एडीएम रतन कुमार स्वामी
  • एडीएम सिटी भावना शर्मा
  • जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव
  • यूआईटी सचिव जेपी गौड़
  • सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा
  • पीएचईडी अधीक्षण अभियंता आर.के. राठी
  • अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं शिकायतकर्ता

जनसुनवाई बनी संवाद का सशक्त माध्यम

इस जनसुनवाई के ज़रिए प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ, जिससे जन विश्वास और प्रशासनिक पारदर्शिता को मजबूती मिली है।