सीकर | शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट
सोमवार को सीकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री जनसुनवाई, लाइट्स पोर्टल व ई-फाइलिंग से संबंधित लंबित प्रकरणों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।
प्रमुख निर्देश
- संपर्क पोर्टल और जनसुनवाई प्रकरणों का समयबद्ध समाधान करें।
- गर्मी और लू से बचाव के लिए चिकित्सा सेवाएं और दवाएं उपलब्ध कराएं।
- पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में टैंकर व्यवस्था सुनिश्चित करें।
- प्री-मानसून नाला सफाई, मनरेगा कार्यों को दोपहर 12 बजे बाद बंद करने के निर्देश।
- विद्युत आपूर्ति और तारों की मरम्मत प्राथमिकता में रहे।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 1 से 31 मई तक शिविर चलाएं।
कृषि और पशुपालन पर विशेष ध्यान
- खाद्य और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश।
- पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था करने को कहा गया।
- आरडीएसएस और कुसुम योजना की प्रगति रिपोर्ट ली गई।
ADM भावना शर्मा के निर्देश
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) भावना शर्मा ने लाइट्स पोर्टल पर समयबद्ध अपडेट और विभिन्न आयोगों के मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, अधीक्षण अभियंता अरुण जोशी, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. दीपक अग्रवाल सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।