संपर्क पोर्टल, मानवाधिकार और जल स्वावलम्बन अभियान रहे समीक्षा के केंद्र में
सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में राजस्थान संपर्क पोर्टल, मानवाधिकार आयोग और मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण सहित फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
लंबित प्रकरणों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों को गंभीरता से लेकर त्वरित समाधान किया जाए और परिवादी की संतुष्टि सुनिश्चित हो।
उन्होंने मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त और मुख्यमंत्री कार्यालय के मामलों पर भी शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।
मानसून और जल निकासी की तैयारियों की समीक्षा
कलेक्टर ने सिवद बड़ी, नेछवा व श्रीमाधोपुर क्षेत्र की जल निकासी की स्थिति पर चर्चा की।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को मडपम्प लगाकर जल निकासी सुनिश्चित करने को कहा।
विभागीय प्रगति पर फोकस
- रसद विभाग को एनएफएसए की 2300 लंबित अपीलों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा गया।
- महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, ऊर्जा, शिक्षा, पीएचईडी, पंचायतीराज, पशुपालन जैसे विभागों को तेजी से कार्य निष्पादन के निर्देश मिले।
- मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 0.2 और गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक योजना की प्रगति भी जांची गई।
हरियालो राजस्थान अभियान की गति बढ़ाने के निर्देश
वन विभाग को हरियालो राजस्थान अभियान में अधिकाधिक पौधारोपण और जियो टैगिंग के निर्देश दिए गए।
नगरपालिकाओं को बरसात के दौरान जलभराव वाले क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने को कहा गया।
जयपुर कार्यक्रम के लिए तैयारी
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने निर्देश दिए कि 17 जुलाई को जयपुर के दादिया वाटिका कार्यक्रम में 4400 लाभार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु नियंत्रण कक्ष, रूट चार्ट और बस व्यवस्था बनाई जाए।
दस्तावेज और पोर्टल जवाबदारी पर सख्ती
एडीएम शहर भावना शर्मा ने लाइट्स पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय प्रकरण, और रिप्लाई फाइल केसों में दस्तावेज़ अपलोडिंग और जवाबनामा भेजने के निर्देश चिकित्सा, खनिज, शिक्षा, आईसीडीएस, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों को दिए।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, प्रशासनिक सुधार विभाग की इंदिरा शर्मा सहित विद्युत, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा और एडीपीसी राकेश लाटा सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।