Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: प्रशासन की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

Officials reviewing government schemes in district meeting at Sikar

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में योजनाओं की प्रगति, जनहित से जुड़े मुद्दों और विभागों की कार्य रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा हुई।


अधिकारियों को निरीक्षण और रिपोर्टिंग के निर्देश

एडीएम रतन कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर उनकी रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने को कहा।
उन्होंने सर्दी के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने और गौशालाओं के निरीक्षण के निर्देश दिए।


विकास कार्यों के प्रस्ताव जल्द भेजने के निर्देश

जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव ने एमपी लैड, एमएलए लैड व डीएमएफटी के तहत करवाए जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र भेजने को कहा।


लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण

एडीएम ने राजस्थान संपर्क पोर्टल, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग व सीएम कार्यालय के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) भावना शर्मा ने अधिकारियों को लाइट्स पोर्टल पर जवाब समय पर प्रस्तुत करने को कहा।


सरकार के 2 वर्ष: 11–25 दिसंबर तक होंगे कई कार्यक्रम

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले में कई कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यक्रम इस प्रकार हैं:

  • 10 दिसंबर – प्रवासी राजस्थानी दिवस
  • 11 दिसंबर – एनआरए चैप्टर संवाद एवं बदलता राजस्थान–बढ़ता राजस्थान रथों की रवानगी
  • 12 दिसंबर – नवाचार दिवस
  • 13 दिसंबर – 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ
  • 14 दिसंबर – स्वच्छता अभियान
  • 15 दिसंबर – राज्य स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन
  • 16 दिसंबर – राज्य एवं जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, विकास पुस्तिका विमोचन, एक घंटे का स्वच्छता अभियान
  • 17 दिसंबर से – ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सेवा एवं फॉलोअप शिविर
  • 18 दिसंबर – महिला सम्मेलन
  • 19 दिसंबर – किसान सम्मेलन (उन्नत खेती–समृद्ध किसान)
  • 21 दिसंबर – रन फॉर विकसित राजस्थान
  • 22 दिसंबर – युवा रोजगार दिवस
  • 23 दिसंबर – पर्यावरण संरक्षण अभियान
  • 24 दिसंबर – ईको-टूरिज्म कॉनक्लेव (हवेलियों से हरियाली तक)
  • 25 दिसंबर – सुशासन दिवस

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

बैठक में यूआईटी सचिव जे.पी. गौड़, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा, डीएफओ गुलज़ारीलाल जाट, सीपीओ अंजली सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।