Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला सड़क विकास नीति पर बैठक, 4 लेन सड़कों पर मंथन

Sikar district road development policy meeting at collectorate hall

आगामी 3–4 वर्षों में सड़कों के सुनियोजित विकास पर फोकस

सीकर, जिले में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में
जिला सड़क विकास नीति को लेकर गुरुवार को
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) भावना शर्मा ने की।


3–4 वर्षों का रोडमैप तैयार करने पर मंथन

बैठक के दौरान आगामी तीन से चार वर्षों में
जिले में सड़कों के सुनियोजित विकास को लेकर
विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए,
ताकि आमजन को

  • सुगम,
  • सुरक्षित,
  • और बेहतर सड़क मार्ग
    उपलब्ध कराए जा सकें।

चौड़ीकरण और नवीनीकरण पर विशेष चर्चा

बैठक में जिले के प्रमुख सड़क मार्गों के
चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण पर विशेष फोकस रहा।

चार लेन सड़क विकास के लिए प्रमुख प्रस्ताव:

  • रींगस–खाटू (18 किमी)
  • मण्डा–खाटू (10 किमी)
  • श्रीमाधोपुर–खण्डेला मोड़ से खण्डेला (24 किमी)
  • नीमकाथाना–झीर की चौकी से चला (20 किमी)
  • सीकर–पिपराली सड़क को चार लेन में विकसित करने का प्रस्ताव

आरओबी और शहर यातायात सुधार पर चर्चा

बैठक में

  • पिपराली चौराहा, सीकर पर
    चार लेन आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) निर्माण पर भी चर्चा की गई।

इसके साथ ही:

  • कांवट से खण्डेला मोड़,
  • खण्डेला से गुरारा
    तक सड़क नवीनीकरण के प्रस्ताव रखे गए।

ग्रामीण व ग्रामीण-शहरी संपर्क सड़कों पर फोकस

ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए निम्न प्रस्तावों पर विचार किया गया:

  • कटराथल–हरदयालपुरा (6 किमी)
  • दादिया–तारपुरा (7 किमी)
  • तारपुरा–गुंगारा (SH-37B) चौड़ीकरण
  • चला से भूरा टीबा होते हुए ढाणी गुमानसिंह कोटड़ी (6 किमी)
  • हर्ष मोड़–जीणमाता सड़क चौड़ीकरण
  • खाटू–अलोदा–डूकिया सड़क नवीनीकरण व चौड़ीकरण

नए सड़क निर्माण प्रस्ताव भी शामिल

इसके अलावा नए सड़क निर्माण के प्रस्तावों पर भी मंथन हुआ:

  • भराला मोड़–टोडा गणेश्वर (25 किमी)
  • नीमकाथाना–गणेश्वर चिपलाटा (20 किमी)
  • कासली–चन्दपुरा वाया रामपुरा (7 किमी)
  • पेवा–बोसाना–सरवड़ी–बिन्जासी (17 किमी)

क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधार पर सहमति

बैठक में यह भी तय किया गया कि
जिले की अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों के
नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए
आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


बैठक में रहे ये प्रमुख लोग उपस्थित

बैठक में निम्न प्रमुख जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे:

  • पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती
  • भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़
  • पूर्व विधायक सीकर रतन लाल जलधारी
  • एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी