Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: दिव्यांग प्रमाण पत्र की प्रक्रिया सरल करने की मांग

Divyang certificate issue raised in Sikar, memorandum sent to CM

सीकर, जिले में दिव्यांगजन प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही लगातार समस्याओं को देखते हुए बाजोर फाउंडेशन, सीकर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजा है। फाउंडेशन की संरक्षक चम्पा बाजोर ने बताया कि दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई बार अस्पताल और कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, फिर भी उनका कार्य नहीं हो पाता।

ज्ञापन में उठाई ये मांगे

चम्पा बाजोर ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में लिखा:

“प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सरकारी अस्पताल में एक अलग कक्ष निर्धारित किया जाए, जिसमें दिव्यांगजन से संबंधित सभी जानकारी और प्रमाण पत्र निर्माण की सुविधा उपलब्ध हो।”

वर्तमान स्थिति चिंताजनक

उन्होंने बताया कि सीकर सहित पूरे राजस्थान में दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रक्रिया काफी जटिल हो गई है। इसके चलते कई पात्र लोग समय पर प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाते, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता।

समाधान के लिए सुझाव

  • एकल खिड़की सिस्टम लागू हो
  • दिव्यांग मित्र कर्मचारी नियुक्त किए जाएं
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद निर्धारित समय पर सभी मेडिकल जांच एक स्थान पर हों

सामाजिक संगठनों की एकजुटता

चम्पा बाजोर ने यह भी कहा कि यदि जल्द इस विषय में सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जन-जागरण अभियान भी चलाएंगी।