Posted inSikar News (सीकर समाचार)

खाटूश्यामजी में दीया कुमारी ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

Diya Kumari visits Khatushyamji temple and inspects development projects

दीया कुमारी ने कहा— खाटू धाम का विकास पुष्कर की तर्ज पर होगा

सीकर, प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी रविवार को सीकर जिले के खाटूश्यामजी धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने बाबा श्याम के दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।

स्वदेश दर्शन योजना के तहत निरीक्षण

दीया कुमारी ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत 52 बीघा में विकसित हो रही पार्किंग व आसपास के विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यों की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “अब तक हुए कार्यों का कोई स्पष्ट प्रभाव दिखाई नहीं देता।”

अधिकारियों को जयपुर तलब

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, उपखंड अधिकारी, ईओ, डीवाईएसपी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मंगलवार को जयपुर बुलाया, ताकि योजनाओं की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि “बजट का सदुपयोग खाटूश्यामजी की आंतरिक व्यवस्थाओं में हो, जिससे श्रद्धालुओं को वास्तविक लाभ मिले।

पुष्कर मॉडल पर खाटू विकास

दीया कुमारी ने कहा कि “जिस प्रकार पुष्कर का विकास हुआ है, उसी तर्ज पर खाटू धाम का भी समग्र विकास किया जाएगा।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि आगामी बजट में खाटूश्यामजी के विकास के लिए विशेष प्रावधान किया जाएगा।

श्याम मंदिर कमेटी ने किया स्वागत

इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री का साफा और माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।


उद्धरण (Quote Box):

“खाटू धाम का विकास पुष्कर की तर्ज पर किया जाएगा।”
दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार