दीया कुमारी का खाटूश्यामजी दौरा
शेखावाटी हवेलियों और मंदिर कॉरिडोर के विकास कार्यों की समीक्षा
सीकर, 1 मई।
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को खाटूश्यामजी में आयोजित समीक्षा बैठक में शेखावाटी क्षेत्र की ऐतिहासिक हवेलियों के संरक्षण और श्री खाटूश्यामजी मंदिर कॉरिडोर के विकास को लेकर अहम निर्देश दिए।
शेखावाटी की हवेलियों पर विशेष फोकस
बैठक में दीया कुमारी ने कहा कि शेखावाटी की सांस्कृतिक धरोहर को मूल स्वरूप में संरक्षित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने निम्न निर्देश दिए:
- हवेलियों की रजिस्ट्री और स्थानांतरण पर सख्त निगरानी
- जिला व नगरपालिका स्तर पर विशेष निगरानी कमेटी का गठन
- अतिक्रमण हटाने के लिए त्वरित कार्रवाई
- हेरिटेज संरक्षण के लिए विशेष अधिनियम (एक्ट) लाने का सुझाव
“चेट्टीनाड की तरह शेखावाटी भी विश्व धरोहर बन सकती है,”
— दीया कुमारी, उप मुख्यमंत्री
उन्होंने तमिलनाडु के चेट्टीनाड मॉडल का अध्ययन कर उसे शेखावाटी में लागू करने की संभावना पर बल दिया।
खाटूश्यामजी कॉरिडोर का होगा भव्य विकास
बैठक में श्री खाटूश्यामजी मंदिर कॉरिडोर की डीपीआर पर विस्तार से चर्चा हुई। परियोजना को स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत केंद्र सरकार से पूर्ण बजट स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
प्रस्तावित विकास कार्य:
- डिजिटल म्यूजियम और इंटरप्रिटेशन सेंटर
- ओपन एयर थिएटर और लाइट एंड साउंड शो
- कथा पंडाल, फूड कोर्ट, पार्किंग और कैफेटेरिया
- प्रवेश द्वारों का सुदृढ़ीकरण
राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ड्रेनेज सिस्टम, पार्किंग व कचरा प्रबंधन के लिए अतिरिक्त बजट का ऐलान किया।
प्रशासन को दिए स्पष्ट निर्देश
उप मुख्यमंत्री ने सीकर, झुंझुनूं और चूरू के कलेक्टर्स को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि:
“हम खाटू को विश्वस्तरीय तीर्थ स्थल बनाएंगे। श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिले, यह प्राथमिकता है।”
ये रहेंगी आगे की योजनाएं
- शीघ्र ही जयपुर में सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक
- शेखावाटी के लिए हेरिटेज ज़ोन और विशेष प्राधिकरण का गठन
- यूनेस्को हेरिटेज रिपोर्ट के आधार पर कार्य योजना तैयार
बैठक में उपस्थित रहे प्रमुख अधिकारी
- सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा
- झुंझुनूं कलेक्टर रामावतार मीणा
- श्री श्याम मंदिर कमेटी, पर्यटन विभाग, एनएचएआई, आरएसआरडीसी, जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी