Posted inSikar News (सीकर समाचार)

दीया कुमारी ने आम श्रद्धालु की तरह किए बाबा श्याम दर्शन | khatushyam

Diya Kumari visits Khatushyamji temple and prays with devotees

दीया कुमारी ने आम श्रद्धालुओं की तरह किए बाबा श्याम के दर्शन

मंदिर व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जमीनी समीक्षा भी की

सीकर, 1 मई।
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को खाटूश्यामजी मंदिर में एक आम श्रद्धालु की तरह दर्शन किए, जिससे श्रद्धालुओं के बीच एक भावनात्मक जुड़ाव बनता दिखा।


लाइन में लगकर किए दर्शन

दीया कुमारी ने VIP गेट का प्रयोग न करते हुए सामान्य लाइन में लगकर मंदिर के अंदर प्रवेश किया और बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाकर पूजा-अर्चना की

“मैंने देश-प्रदेश में अमन, चैन और खुशहाली की प्रार्थना की है,”
दीया कुमारी, उप मुख्यमंत्री

उनका यह सरल व्यवहार श्रद्धालुओं के बीच सराहा गया और श्रद्धालु उन्हें अपने बीच देखकर भावविभोर हो उठे।


दर्शन व्यवस्था और नवाचारों की ली जानकारी

दर्शन के बाद उप मुख्यमंत्री ने मंदिर में दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण से जुड़ी व्यवस्थाओं की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन, मंदिर कमेटी और पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर इन बिंदुओं पर जानकारी ली:

  • श्रद्धालुओं की कतार व्यवस्था
  • टॉयलेट, पेयजल व विश्राम सुविधाएं
  • मंदिर में चल रहे नवाचार और डिजिटलीकरण कार्य
  • भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन प्रबंधन की तैयारी

श्याम दुपट्टा पहनाकर हुआ सम्मान

इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया और आभार जताया।

“दीया कुमारी जी का आम श्रद्धालु की तरह दर्शन करना हमारे लिए गर्व की बात है,”
श्याम मंदिर कमेटी सदस्य