Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर DMFT बैठक में 40 करोड़ के कार्यों को मंजूरी

DMFT council meeting held in Sikar, ₹40 crore works approved

सीकर में DMFT गवर्निंग काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक

सीकर, जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास (DMFT) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में जिले के विकास कार्यों के लिए 40 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।


सड़क और सिंचाई को मिली प्राथमिकता

जिला परिषद के CEO राजपाल यादव ने बताया कि स्वीकृत बजट का 30% हिस्सा सड़क एवं सिंचाई परियोजनाओं पर खर्च किया जाएगा।

  • ग्रामीण सड़कों का निर्माण व मरम्मत
  • खंडेला ब्लॉक में डैम निर्माण प्रस्तावित, जिससे किसानों को सिंचाई में मिलेगा लाभ

शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी ज़ोर

शेष बजट का उपयोग शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किया जाएगा:

  • विद्यालय भवनों की मरम्मत और छतों के पुनर्निर्माण
  • कक्षा-कक्षों के उन्नयन और मूलभूत सुविधाओं का विकास
  • चिकित्सा सेवाओं के अधोसंरचना सुधार के लिए भी प्रस्ताव पारित

वन और पेयजल क्षेत्र को भी मिली स्वीकृति

बैठक में हरित क्षेत्र के विस्तार के लिए पौधारोपण योजनाओं को स्वीकृति मिली।
साथ ही नए जल स्रोतों का निर्माण और पेयजल आपूर्ति की मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता दी गई।


पारदर्शिता और समयबद्धता के निर्देश

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि:

“कार्य जनहित, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएं।”

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सरकारी योजनाओं और नशा मुक्ति अभियान के प्रचार में सहयोग की अपील भी की।


बैठक में शामिल रहे ये प्रमुख चेहरे

बैठक में जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:

  • सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक
  • नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी
  • दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह
  • खंडेला विधायक सुभाष मील
  • सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया,
  • अधिशाषी अभियंता (PWD) जे.पी. यादव,
  • PHED के आर.के. राठी,
  • खनिज अभियंता छगनलाल,
  • और अन्य संबंधित अधिकारी व तकनीकी विशेषज्ञ