सीकर,अब सीकर जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को ओपीडी समय के बाद भी डॉक्टर मिल सकेंगे। चिकित्सा विभाग ने सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को मजबूत करने के लिए नया रोस्टर लागू किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने सभी बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ओपीडी समय के बाद भी चिकित्सक मुख्यालय पर मौजूद रहें।
PHC, CHC और जिला अस्पतालों में लागू होगी व्यवस्था
अतिरिक्त निदेशक डॉ. नरोत्तम शर्मा के निर्देशों के बाद यह व्यवस्था जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में लागू की जा रही है।
अब हर अस्पताल में ओपीडी के बाद चिकित्सक की ड्यूटी रोस्टर अनुसार तय होगी। साथ ही आपात स्थिति में ऑन कॉल चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे।
डॉक्टर नहीं तो नर्सिंग स्टाफ रहेगा मुस्तैद
यदि किसी कारणवश चिकित्सक प्रशिक्षण या बैठक में शामिल होते हैं, तो संबंधित नर्सिंग ऑफिसर को अस्पताल में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
चिकित्सा अधिकारी के अवकाश पर जाने या मुख्यालय छोड़ने की स्थिति में नर्सिंग स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
उद्देश्य: हर समय मिल सके प्राथमिक उपचार
स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि किसी भी समय मरीज को प्राथमिक इलाज मिल सके, खासकर आपात स्थितियों में। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर होगी और मरीजों को रेफर करने की जरूरत कम होगी।