फतेहपुर में मादक पदार्थ के खिलाफ संयुक्त छापेमारी
फतेहपुर (सीकर)। शेखावाटी में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। फतेहपुर सदर पुलिस और सीकर डीएसटी टीम ने मिलकर 80 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है।
खेत में बने कमरे से मिला डोडा पोस्त
जानकारी के अनुसार, रेखाराम पुत्र अज्ञात निवासी रघुनाथपुर (थाना फतेहपुर कोतवाली) के खेत में बने एक कमरे में यह मादक पदार्थ छुपाकर रखा गया था।
थाना प्रभारी भवानी सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मिली गुप्त सूचना पर शुक्रवार को चतुरदास ढाणी रोड के पास दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान खेत में रखे गए 80 किलो डोडा पोस्त को जब्त कर लिया गया।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज, जांच जारी
थाना अधिकारी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अनुसंधान फतेहपुर कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा द्वारा किया जा रहा है।
हालांकि, मुख्य आरोपी रेखाराम अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
डीएसटी टीम रही सक्रिय
इस कार्रवाई में डीएसटी सीकर की टीम का भी योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे नशीले पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।