Posted inSikar News (सीकर समाचार)

डॉ प्रियंका कुमारी का RPSC में चयन, बनीं सहायक आचार्य

Dr Priyanka Kumari selected as Assistant Professor Anaesthesiology RPSC

RPSC 2021 परीक्षा में मिली सफलता, क्षेत्र का नाम रोशन

सीकर, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गारिन्डा के लिए यह गर्व का क्षण है।
गांव निवासी डॉ प्रियंका कुमारी का RPSC 2021 द्वारा आयोजित सहायक आचार्य (Assistant Professor – Anaesthesiology) परीक्षा में चयन हुआ है।

इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।


वर्तमान पद और सेवाएं

जानकारी देते हुए सुरेन्द्र डारा ने बताया कि
डॉ प्रियंका कुमारी वर्तमान में
उपनिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान सरकार के पद पर कार्यरत हैं।

वे
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज
पीबीएम अस्पताल, बीकानेर

के निश्चेतन (Anaesthesiology) विभाग में अपनी सेवाएं दे रही हैं।


चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ा परिवार

डॉ प्रियंका कुमारी,
प्रोफेसर (डॉ.) पवन डारा
(शिशु औषध विभाग, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं PBM अस्पताल, बीकानेर)
की धर्मपत्नी हैं।

चिकित्सा क्षेत्र में परिवार की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत मानी जा रही है।


गांव और क्षेत्र में बधाइयों का दौर

डॉ प्रियंका के चयन की सूचना मिलते ही

  • परिजनों
  • रिश्तेदारों
  • ग्रामवासियों

ने खुशी जाहिर की और बधाइयां व शुभकामनाएं दीं।