Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: डॉ. एस.के. फगेड़िया को मिला राष्ट्रीय ‘राष्ट्र विभूति सम्मान’

Dr SK Fagediya receiving Rashtra Vibhuti Award for environmental work

राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए डॉ. एस.के. फगेड़िया

सीकर जिले के कमलादेवी जनसेवा संस्थान द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ के अध्यक्ष डॉ. एस.के. फगेड़िया को पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया है।

रविवार को देवभूमि उत्तराखंड के रुड़की में आयोजित सम्मान समारोह में यह सम्मान योगेश कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट और फोनिक्स विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रदान किया गया।


समारोह में शामिल हुए गणमान्य अतिथि

कार्यक्रम में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह सिंधु, विश्वविद्यालय चेयरमैन चेरब जैन, तथा संजय वत्स सहित ट्रस्ट के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इन सभी गणमान्य अतिथियों ने डॉ. फगेड़िया को प्रतीक चिन्ह, शॉल और साफा ओढ़ाकर सम्मानित किया।


पर्यावरण संरक्षण में निरंतर योगदान

डॉ. एस.के. फगेड़िया को यह सम्मान पौधारोपण और पर्यावरण जागरूकता के क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक योगदान के लिए दिया गया है।
इससे पूर्व भी उन्हें कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।


संस्थान की टीम में खुशी की लहर

सम्मान मिलने पर संस्थान के उपाध्यक्ष सोहन लाल फगेड़िया, सचिव सुमन नेहरा, सहसचिव शिवकरण, कोषाध्यक्ष विकास फगेड़िया, मीडिया प्रभारी शैताना राम जाखड़, सहायक मीडिया प्रभारी जितेंद्र दायमा, तथा गोपाल बाजिया, सुभाष, सुमन, कमला रणवा सहित पूरी टीम ने हर्ष व्यक्त किया।