Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: प्रारूप मतदाता सूची जारी: राजनीतिक दलों को उपलब्ध

Sikar draft voter list shared with political parties

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 कार्यक्रम घोषित किया गया था।

गणना चरण 4 नवम्बर से 11 दिसम्बर 2025 तक संपन्न हुआ, जिसमें कुल 2,128,862 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा कर दिए। ये नाम अब प्रारूप मतदाता सूची में शामिल कर दिए गए हैं।

राजनीतिक दलों के लिए बैठक और प्रपत्र वितरण

गणना चरण के दौरान बीएलओ ने सभी बूथों पर बूथ लेवल एजेंट के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची उपलब्ध कराई गई, जिससे राजनीतिक दल इनके कारण जानकर सुधारात्मक कार्यवाही कर सकते हैं।

इस दौरान जिले के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी, सीपीआई(एम) आदि शामिल थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची की दो प्रतियाँ (हार्ड और सॉफ्ट कॉपी) राजनीतिक दलों को उपलब्ध करवाई गई। उन्हें दावे-आपत्तियां और फॉर्म-6 के माध्यम से नव मतदाता पंजीकरण की जानकारी भी दी गई।

मतदाता केंद्रों का पुनर्गठन

जिले में 1,200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों का पुनर्गठन किया गया। पूर्व में 2,082 मतदान केंद्र थे, जिन्हें व्यवस्थित कर 337 नए मतदान केंद्र बनाए गए। अब जिले में कुल 2,419 मतदान केंद्र हैं।

दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया

16 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं। प्रथम अपील जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) को, और द्वितीय अपील मुख्य निर्वाचन अधिकारी को की जा सकती है।

फॉर्म-6 के माध्यम से नए मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी। विशेष रूप से 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता अग्रिम आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन जानकारी और पारदर्शिता

अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची जिले की वेबसाइट sikar.rajasthan.gov.in एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की वेबसाइट election.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।