Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: मुख्यमंत्री बोले– बदलाव की शुरुआत स्वयं से करें, नशे से दूर रहें

Chief Minister Bhajanlal Sharma administers drug free oath to youth in Sikar

सांवली में नशामुक्ति शपथ, हजारों युवाओं ने लिया संकल्प

सीकर, सीकर के सांवली में रविवार को सेवा पखवाड़ा के तहत नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हजारों युवाओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि “युवा राष्ट्र की शक्ति का आधार हैं, उनका योगदान समाज और देश के विकास में सबसे अहम है।”


बदलाव की शुरुआत स्वयं से

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा –
“बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है, हम नशामुक्त रहकर परिवार और समाज को भी इस बुराई से दूर रखें।”


सीकर की सांस्कृतिक धरोहर

भजनलाल शर्मा ने कहा कि सीकर की भूमि संस्कारों और आध्यात्म का प्रतीक रही है।
यह धरती संतों, महात्माओं, किसानों और वीर योद्धाओं की रही है। स्वामी विवेकानंद भी इस पावन धरती पर पधार चुके हैं।


सेवा पखवाड़ा और जनजागरूकता

सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
साथ ही ग्रामीण सेवा शिविर और शहरी सेवा शिविर के जरिए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जा रहा है।


नशा माफियाओं पर सख्ती

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले 18 महीनों में

  • 6,608 नशा संबंधित मामले दर्ज किए
  • 7,835 आरोपियों को गिरफ्तार किया
  • 4,700 किलो अफीम और 130 किलो हेरोइन जब्त की

उन्होंने कहा कि नशा माफियाओं और अवैध गतिविधियों के खिलाफ राज्य सरकार ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है।


युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी, जिनमें

  • 4 लाख सरकारी
  • 6 लाख निजी क्षेत्र में होंगे।

अब तक 75 हजार सरकारी नियुक्तियां दी जा चुकी हैं, जल्द यह आंकड़ा 1 लाख पार कर जाएगा।


कार्यक्रम में शामिल रहे गणमान्य

कार्यक्रम में नगरीय विकास राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा संस्थानों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।