बाय (सीकर)। कस्बे में इस बार का 172वां विजयदशमी महोत्सव 2 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए कस्बेवासी और श्री दशहरा मेला समिति पूरी तरह तैयारियों में जुट गए हैं।
व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान
मेला समिति ने साफ-सफाई, लाइटिंग, टेंट, सजावट, रंग-रोगन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर बैठकों का आयोजन किया। झांकियों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
समिति और कस्बेवासियों की भागीदारी
तैयारियों में संरक्षक मूलचंद टेलर, मंत्री नौरंग सहाय भारतीय, मीडिया प्रभारी विजेंद्र सिंह दायमा सहित कई पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल हैं।
इसके साथ ही श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर पुजारी ललित पाराशर, बाबा बालचंद वर्मा, शेखर जांगिड़, नाथू राम मेहरा, अरुण बोरिका, श्रवण डमोलिया और कस्बेवासियों ने मिलकर साफ-सफाई का कार्य किया।
उल्लासपूर्ण वातावरण
कस्बे में मेला तैयारियों को लेकर उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है। कस्बेवासी उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार का विजयदशमी महोत्सव पिछले वर्षों की तरह ही ऐतिहासिक और भव्य होगा।