झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले की सामाजिक संस्था “एफर्ट्स” द्वारा एक सराहनीय पहल की जा रही है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभावान अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।
6 जुलाई को होगा चेक वितरण
संस्था द्वारा 6 जुलाई रविवार को प्रातः 9 बजे झुंझुनूं के अंबेडकर भवन में चेक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर 12वीं के बाद नीट, आईआईटी, UPSC, व्याख्याता, पटवारी, ग्रामसेवक आदि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 48 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप चेक दिए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया और चयन
एफर्ट्स की कोर कमेटी ने बताया कि 20 जून तक ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन लिए गए थे। उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर विद्यार्थियों की योग्यता की जांच की गई। प्रथम दृष्टया जांच में 48 छात्रों का चयन किया गया है।
पहली बार झुंझुनूं में ऐसी पहल
कोर कमेटी ने बताया कि एफर्ट्स झुंझुनूं जिले की पहली ऐसी संस्था है जो अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देकर कोचिंग के लिए प्रेरित कर रही है। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को आर्थिक सहारा और आत्मविश्वास दोनों मिलेगा।
समिति सदस्यों की मौजूदगी
इस कार्यक्रम में समिति के ओमप्रकाश भूरिया, महेश दौलतपुरा, इंद्राज सिंह भूरिया, डॉक्टर अरविंद नारनौलिया, सुरेश डांडिया, शुभकरण आल्हा, सहित कई सदस्य, छात्र व उनके अभिभावक उपस्थित रहेंगे।