सीकर,जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने खण्डेला नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी रघुवीर वर्मा को निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
निर्वाचन प्रक्रिया में तथ्यात्मक त्रुटि
राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान ने नगरीय निकायों के रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी।
इस पर नगरपालिका खण्डेला ने वार्ड संख्या 23 के पार्षद मोहम्मद याकुब मलकान को निष्कासित बताया, जबकि स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर के 16 अप्रैल 2025 के आदेश के अनुसार वे केवल निलंबित थे।
आयोग ने मान लिया वार्ड रिक्त
गलत जानकारी के आधार पर आयोग ने उस वार्ड को रिक्त मानते हुए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी।
इससे न केवल निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हुई बल्कि राजकीय संसाधनों का दुरुपयोग भी हुआ।
तीन दिन में मांगा जवाब
इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए कलेक्टर मुकुल शर्मा ने ईओ रघुवीर वर्मा को निर्देश दिए हैं कि वे तीन दिवस में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण दें।