Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अवकाश के दिनों में भी अनिवार्य रहेगा निर्वाचन कार्य

Sikar district administration releases panchayati raj ward delimitation schedule

सीकर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 के तहत जिले में निर्वाचन गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुका है।

4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर वितरण

कलेक्टर ने बताया कि 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक जिले के सभी बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (Enumeration Form) का वितरण एवं संग्रहण करेंगे। यह प्रक्रिया मतदाता सूची के अद्यतन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

अवकाश के दिनों में भी अनिवार्य उपस्थिती

निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी कर्मचारी—

  • निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
  • बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइज़र
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम
  • हेल्पडेस्क टीम
    इस अवधि में राजकीय अवकाश के दिनों में भी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे।

कलेक्टर के अनुसार, “निर्वाचन कार्य संवैधानिक दायित्व है, इसलिए सभी कार्मिकों को समयबद्ध रूप से कार्य सुनिश्चित करना होगा।”

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही मिली तो संबंधित कार्मिक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने इसे कर्मचारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी बताया है।