Posted inSikar News (सीकर समाचार)

फतेहपुर के गांव में विद्युत चिंगारी से लगी आग, खेत जलकर राख

Fire in Fatehpur Ashash village caused by electric spark transformer

फतेहपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम आशाश में रविवार दोपहर को एक बड़ा हादसा टल गया। खेतों के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते आसपास के खेतों में आग लगा दी।

खेत मालिक आबिद ने बताया कि ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारी निकली, जिससे पास के तीन से चार खेत आग की चपेट में आ गए। कुछ ही मिनटों में आग ने फसलों, पाइपों और सिंचाई उपकरणों को जलाकर राख कर दिया।

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। खेतों में अधिक धूल और असमतल ज़मीन होने के कारण फायर टेंडर वाहन खेतों तक नहीं पहुंच सके।

गांव के युवाओं और किसानों ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टरों और पानी के टैंकों की मदद से आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि खेतों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइनों की नियमित जांच की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।